वेब सीरीज ‘ताडंव’ मामले पर बोले अखिलेश, कहा-किसान आंदोलन से ध्यान हटाने को भाजपा कर रही षड्यंत्र

48

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वेब सीरीज ‘ताण्डव’ मामले में विरोध को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘ताण्डव’ पर भाजपा वाले इसलिए ‘ताण्डव’ मचा रहे हैं जिससे किसान आंदोलन और बेरोजगारी के मुद्दे से सबका ध्यान हट जाए। अखिलेश यादव ने जनपद श्रावस्ती में कहा कि किसान आन्दोलन कर रहे हैं तो उन्हें आतंकी बोला जा रहा है। एनआईए जांच कराई जा रही है।

उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहले भी इस तरह के मामले आने को लेकर कहा कि  ‘मिर्जापुर’ भी लोगों ने देखी। मिर्जापुर में कितनी शिष्टाचार वाली भाषा थी, कितने शिष्टाचार वाले शब्द आए, सभी को पता है। हालांकि उन्होंने मिर्जापुर के कलाकारों की एक्टिंग को अच्छा बताया। अखिलेश यादव ने तमाम अनियमितता के आरोप में एक वर्ष से भी अधिक समय से सीतापुर जेल में बंद पार्टी सांसद आजम खां को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी और हमारे नेता उनके साथ खड़े हैं। पहले दिन से पूरी ईमानदारी के साथ उनके परिवार की मदद कर रहे हैं। विधानसभा और विधान परिषद में मामला उठाने से लेकर उन्होंने स्वयं लोकसभा अध्यक्ष से इस बार में मुलाकात की थी। आजम खां और उनके परिवार पर गलत तरीके से मुकदमें दर्ज कराए गए है। सारे आरोप झूठे हैं।

यह भी पढ़ें-ममता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- वाम मोर्चा सरकार में हुई थी हत्या की कोशिश

उन्होंने कहा कि आजम खां ने जौहर विश्वविद्यालय बनाकर अच्छा काम किया, इसी वजह से भाजपा ने उनके खिलाफ अधिकारियों के साथ साजिश और षड्यंत्र करके फर्जी मुकदमें दर्ज कराए। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा उनके परिवार की पूरी मदद करती रही है और आगे भी करेगी। कानूनी लड़ाई में भी मदद करेगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जिस तरह आजम खां की पत्नी रामपुर शहर सीट से विधायक डॉ. तंजीन फातिमा जेल से बाहर आई हैं, उसी तरह आजम और परिवार के अन्य लोग भी बाहर आएंगे और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे खत्म होंगे। अखिलेश यादव ने जौहर यूनिवर्सिटी का नाम बदले जाने की चर्चा को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि जो नाम बदलने वाले लोग हैं, वह नाम ही बदल सकते हैं, काम नहीं कर सकते। आजम खान ने यूनिवर्सिटी सिर्फ इस पीढ़ी के लिए नहीं अगली पीढ़ी के लिए बनाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी नाम नहीं बदलने देगी और जितना नुकसान उस यूनिवर्सिटी का किया गया है, सपा सरकार बनने पर उसे पहले से अच्छी यूनिवर्सिटी बनाने का काम किया जाएगा।