Home उत्तर प्रदेश छुट्टा जानवरों को लेकर सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश, शेयर किया वीडियो

छुट्टा जानवरों को लेकर सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश, शेयर किया वीडियो

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी जहां एक ओर शपथ ग्रहण की तैयारियों में जी जान से जुटी है तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने छुट्टा जानवरों को लेकर सरकार पर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने एक क्लिप भी साझा की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को छुट्टा जानवरों की समस्या को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने छुट्टा जानवरों की समस्या को लेकर एक क्लिप को साझा किया, जिसमें बताया गया है कि इस महीने सांडों के हमले से दो लोगों की जान जा चुकी है।

अखिलेश यादव ने जिस क्लिप को साझा किया है, उसमें दावा किया गया है, उत्तर प्रदेश में 11 लाख से अधिक छुट्टा जानवर घूम रहे हैं। मार्च महीने में सांड हमले में दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सांडों के सड़क पर लड़ते हुए तस्वीर भी हैं। बीते दिनों अखिलेश यादव कहीं से लौट रहे थे, अचानक उनकी गाड़ी के सामने साड़ आ गया तो इसे लेकर उन्होंने तंज किया और कहा कि सफर में सांड़ तो मिलेंगे जो चल सको तो चलो। बड़ा कठिन है यूपी में सफर जो चल सको तो चलो। फिर संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से लौट रहे रात में उन्हें छुट्टा पशु पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मिल गया तो उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलिएगा संभलकर।

ये भी पढ़ें..आपस में हुआ प्यार तो घर से भागकर दो सहलियों ने…

कहीं चारपहियों का सामना चौपायों से न हो जाए। उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवरों की समस्या है। इसे लेकर किसान परेशान है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद चुनावी रैली में चिंता व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा भी था कि दोबारा सरकार बनने पर इस समस्या को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इस समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 10 मार्च के बाद सरकार बनने और आचार संहिता के हटते हुए इस परेशानी को दूर किया जाएगा। ज्ञात हो कि भाजपा गठबंधन को चुनाव में 273 सीटों पर जीत हासिल हुई तो सपा गठबंधन 125 सीटों पर सिमट गया। 25 मार्च को राजधानी के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी दोबारा सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं। सरकार बनते ही इस समस्या पर कोई मजबूत कदम उठा सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version