रायपुर: अजीत जोगी युवा मोर्चा (Ajit Jogi Yuva Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में रविवार को अंबेडकर प्रतिमा के सामने बारिश में भीगते हुए इनडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री का ‘युवाओं से मिलन’ कार्यक्रम चल रहा था।
बेरोजगार बसंत सिंह, लोकेश बंजारे तामेश्वर फेकर, संजय खांडेकर ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेशभर के मत्स्य डिग्रीधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द 141 पदों पर भर्ती की मांग करनी चाहिए, जबकि 2022 से होने वाली भर्ती आज तक पूरी नहीं हुई है, जिससे उनका जीवन अंधकारमय होता नजर आ रहा है और कुछ समय बाद प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो जायेगी। मत्स्य पालन बेरोजगारों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द मत्स्य निरीक्षकों की भर्ती की जाये।
बेरोजगार युवाओं से बातचीत करते हुए जोगी अजीत जोगी युवा मोर्चा (Ajit Jogi Yuva Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि बैठक से युवाओं का पेट नहीं भरेगा, बल्कि युवाओं को काम और रोजगार चाहिए। चुनावी साल में मुख्यमंत्री भूपेश युवाओं से मुलाकात के नाम पर युवाओं को साधने का काम कर रहे हैं और उनका इस्तेमाल चुनाव में करना चाहते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़िया युवा मुख्यमंत्री के बहकावे में आने वाले नहीं हैं।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं से मुलाकात,राजनीति में आने का आह्वान
इस दौरान जिला अध्यक्ष संदीप यदु और प्रदेश महासचिव नीलेश चौहान ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनावी दौर में आज मुख्यमंत्री को युवाओं की याद आ रही है। युवा अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ का युवा जाग चुका है और अपनी दशा और दिशा सुधारने में लगा हुआ है। अब वे कांग्रेस पार्टी के जाल में फंसने वाले नहीं हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ का युवा कांग्रेस सरकार की युवा विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए तैयार और तैयार है। अगर सात दिन के भीतर 141 पदों पर मत्स्य पालन डिग्रीधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों की भर्ती नहीं की गई तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)