Home फीचर्ड कानपुर के बाद अजमेर में ट्रेन पलटाने की नापाक साजिश ! रेलवे...

कानपुर के बाद अजमेर में ट्रेन पलटाने की नापाक साजिश ! रेलवे ट्रैक पर मिले भारी भरकम पत्थर

ajmer-train-derailment-conspiracy

Ajmer Express Derail : उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर में भी ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम कर दी गई है। सोमवार रात को अजमेर के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर सराधना और बांगर ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच दो जगहों पर रेलवे ट्रैक पर करीब एक क्विंटल वजनी सीमेंट ब्लॉक रख दिया गया, ताकि ट्रेन को पटरी से उतारा जा सके। हालांकि, बड़ा हादसा टल गया।

रेलवे ट्रैक पर रखे गए थे सीमेंट के स्लैब

बताया जा रहा है कि ट्रेन रेलवे ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई। राहत की बात यह रही कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई। ट्रेन फुलेरा से अहमदाबाद जा रही थी, जब इंजन से ब्लॉक टकराने की आवाज होने पर ट्रेन चालक ने ट्रेन रोकी, तब पूरी घटना का पता चला।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन (डीएफसीसी) के कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रेलवे कर्मचारियों ने एफआईआर में बताया है कि 9 सितंबर की रात 10:36 बजे सूचना मिली कि किसी ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉक रख दिया है। रेलवे स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर देखा कि ब्लॉक टूटकर रेलवे लाइन से नीचे गिर गया है।

ये भी पढ़ेंः- Kalindi Express : कानपुर में फ‍िर ट्रेन पलटाने की साजिश ! पटरी पर रखे LPG सिलेंडर से टकराई ट्रेन

पुलिस मामले की गंभीरता से कर रही जांच 

घटनास्थल से एक किमी की दूरी पर एक और ब्लॉक किनारे रखा हुआ था। अलग-अलग जगहों पर रखे गए इन दोनों ब्लॉकों की जांच की जा रही है। इसके बाद डीएफसीसी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मिलकर सराधना और बांगर ग्राम स्टेशन के बीच पेट्रोलिंग भी की। इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई। इसके बाद ट्रेनों का संचालन आगे शुरू किया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे गैस सिलेंडर से टकरा गई थी। हालांकि बड़ा हादसा टल गया। मामले की जांच अभी जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version