Home फीचर्ड अजय देवगन ने शुरू की ‘दृश्यम2’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर शेयर...

अजय देवगन ने शुरू की ‘दृश्यम2’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

मुंबईः अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म ‘दृश्यम2’ की शूटिंग गुरुवार से शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है और इसके साथ ही उन्होंने सेट से एक तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए अजय देवगन ने लिखा-क्या एक बार फिर विजय अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट कर पाएगा? दृश्यम 2 की शूटिंग शुरू। इस तस्वीर में अजय देवगन के साथ फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस श्रिया सरन भी नजर आ रही हैं।

एक्टर ने इस पोस्ट में बॉलिवुड एक्ट्रेस तब्बू को भी टैग किया है। यानी एक बार फिर तब्बू ‘दृश्यम’ का हिस्सा बनने जा रही हैं। वहीं इस फिल्म में एक बार फिर से अभिनेत्री इशिता दत्त भी अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। उल्लेखनीय है, साल 2013 में मलयालम में ‘दृश्यम’ रिलीज हुई जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल नजर आए। इस फिल्म को हिंदी में साल 2015 में सेम टाइटल के साथ रिलीज हुआ। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में थे और उनके किरदार का नाम विजय सावरकर था।

ये भी पढ़ें..15 हजार फीट की ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान पर भी डटे हैं जवान, वीडियो वायरल

इस फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स फिल्म के दूसरे भाग को बनाने पर काफी समय से विचार कर रहे थे। दृश्यम 2 की शूटिंग फिलहाल मुंबई में चल रही है। इसके बाद इसके अगले शेड्यूल को गोवा में शूट किया जायेगा। इस फिल्म को भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्णा कुमार संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। वहीं फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version