मुंबईः अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘थैंक गॉड’ अगले साल रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। फिल्म में नोरा फतेही एक विशेष भूमिका में दिखाई देंगी और श्रीलंकाई गायिका योहानी इस फिल्म से एक गायिका के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करेंगी। यह फिल्म एक स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी है।
AJAY DEVGN – SIDHARTH MALHOTRA – RAKUL PREET: 'THANK GOD' ARRIVES ON 29 JULY 2022… #ThankGod – starring #AjayDevgn, #SidharthMalhotra and #RakulPreetSingh – to release in *cinemas* on 29 July 2022… Directed by #IndraKumar. pic.twitter.com/P3TW1Vwcny
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 21, 2021
निर्देशक इंद्र कुमार 90 के दशक की लोकप्रिय फिल्मों जैसे दिल, बेटा, इश्क, राजा और अन्य बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें 2019 में आई फिल्म ‘टोटल धमाल’ के लिए भी जाना जाता है, जिसमें अन्य लोगों के साथ अजय देवगन भी थे। अब वह ‘थैंक गॉड’ के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह के साथ भी काम कर रहे हैं। ‘थैंक गॉड’ इंद्र कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित है।
यह भी पढ़ें-आयकर विभाग ने की छापेमारी, ढाई करोड़ की नकदी जब्त
फिल्म का प्रोडेक्शन टी-सीरीज और मारुति इंटरनेशनल ने किया है, फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनीर खेतरपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित और मार्कंड अधिकारी द्वारा किया गया है और यश शाह द्वारा ये फिल्म सह-निर्मित है। यह फिल्म 29 जुलाई 2022 को रिलीज होने वाली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)