यमुनानगरः डीएवी कॉलेज साढौरा के 44वें यूथ फ़ेस्टीवल मे सोमवार को जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमों डॉ. अजय सिंह चौटाला पहुंचे । उन्होंने कार्यक्रम का सुभारमभ किया और फ़ेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को हौसला बढ़ाया। उसके बाद गांव रतुवाला ओर बिलासपुर मंडी में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जजपा चौ. देवीलाल के दिखाए राह पर निरंतर आगे बढ़ रही है। प्रदेश के विकास व आमजन के हितों के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अनेकों जन-कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहना रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार का हक दिलाने के लिए कानून बनाना, पंचायतीराज संस्थाओं को मजबूत करके ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना, पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी, राशन डिपो संचालन में 33 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित करके महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाना आदि है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी दिन-रात एक करके पार्टी का प्रचार व प्रसार करें तथा पार्टी के साथ लोगों को जोड़ने का काम करे।
यह भी पढ़ेंः-फोल्डिंग, स्लाइडिंग डिस्प्ले डिजाइन के साथ नए फोन पर काम कर रही है सैमसंग
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की माँग को मान कर आन्दोलन ख़त्म कर दिया है। अब सरकार जनता के जनहित के कार्यों को पूरा करने का तेजी से प्रयास करेगी। उन्होंने साढौरा विधानसभा के लोगों का जनसरोकार दिवस रैली में पहुँचने पर धन्यवाद किया और आशा जतायी कि आगे भी सढौरा विधानसभा के लोग जननायक जनता पार्टी को समर्थन देते रहेंगे। इस मौके पर पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)