मुंबईः फ्रांस में होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में शामिल होने के लिए बाॅलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और हिना खान के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन भी रवाना हो चुकी हैं। इस दौरान उनके साथ पति अभिषेक बच्चन व बेटी आराध्या भी थीं। तीनों को बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
इस दौरान ऐश्वर्या ने जहां ब्लैक लैगिंग के साथ ओवर कोट और हील्स कैरी किया था वहीं, अराध्या ने पिंक कलर के पुलओवर के साथ जींस पहनी थी। वहीं अभिषेक बच्चन ने ग्रे जींस के साथ नीले कलर का पुलओवर पहन रखा था साथ ही उन्होंने माथे पर लाल रंग का तिलक लगाया हुआ था।
ये भी पढ़ें..AIMPLB ने की ज्ञानवापी सर्वेक्षण की निंदा, कहा कोई ‘शिवलिंग’ नहीं…
तीनों ने ही मीडिया के सामने जमकर पोज दिए। सोशल मीडिया पर तीनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन कई सालों से इस फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं। वह हर बार ब्यूटी ब्रांड को रिप्रजेंट करने जाती हैं और हर बार ऐश्वर्या कांस में अलग लुक से सबका ध्यान अपनी ओर जरूर आकर्षित करती हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…