Home खेल युवा निशानेबाज ऐश्वर्य तोमर ने विश्व रिकॉर्ड बनाकर जीता गोल्ड मेडल

युवा निशानेबाज ऐश्वर्य तोमर ने विश्व रिकॉर्ड बनाकर जीता गोल्ड मेडल

भोपाल: मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के स्टार युवा शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने मंगलवार को आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप लीमा (पेरू) में 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन मेन में रिकॉर्ड बनाकर देश को स्वर्ण पदक दिलाया। ऐश्वर्य ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फाइनल में 463.4 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। इसके साथ ही ऐश्वर्य ने जूनियर लेवल पर नया विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया।

ये भी पढ़ें..तालिबान ने काबुल के परवन गुरुद्वारे में की तोड़फोड़, लोगों को बनाया बंधक

इससे पहले यह विश्व रिकॉर्ड चेक गणराज्य के फिलिप नेपेजशल के नाम था, जो उन्होंने 19 नवंबर, 2019 को 462.9 अंकों के साथ चीन में बनाया था। पदक विजेता ऐश्वर्य प्रताप को उनके शानदार स्वर्णिम प्रदर्शन के लिए प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी। खेल मंत्री ने मंगलवार को उन्हें शाबासी देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐश्वर्य प्रताप का यह प्रदर्शन और उपलब्धि अकादमी के अन्य निशानेबाजों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। आने वाले समय में हमारी अकादमी के और भी खिलाड़ी विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना परचम फहराएंगे।

उल्लेखनीय है कि टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके ऐश्वर्य ने क्वालीफिकेशन राउंड में 1185 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। फाइनल मुकाबले में भी ऐश्वर्य ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार रखते हुए 463.6 अंकों के साथ विश्व कीर्तिमान स्थापित किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फ्रांस के लुकास बर्नार्ड डेनिस क्रीज्स 456.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अमेरिका के गेविन रेमंड ली बार्निक 446.6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

क्वालीफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

ऐश्वर्य प्रताप में क्वालीफिकेशन राउंड में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 1185 अंकों के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। ऐश्वर्य ने नीलिंग में 397, प्रोन में 398 और स्टेंडिंग में 390 अंकों के साथ कुल 1185 अंकों के साथ विश्व कीर्तिमान की बराबरी की। ऐश्वर्य प्रताप ने क्वालीफिकेशन में चेक गणराज्य के फिलिप नेपेजशल की बराबरी की है। ऐश्वर्य प्रताप ने विश्व चैंपियनशिप की इस स्पर्धा में दूसरी बार विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले जूनियर वर्ल्ड कप में 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन में 459.3 अंक हासिल कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड उन्होंने जर्मनी के सुहल में 2019 में खेले गए आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में स्थापित किया था।

2015 से अकादमी में ले रहे प्रशिक्षण

खरगौन जिले के झिरनिया तहसील के छोटे से गांव रतनपुर में 3 फरवरी 2001 को किसान परिवार में जन्मे ऐश्वर्य प्रताप सिंह वर्ष 2015 से मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षणरत है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अब तक तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक देश को दिलाएं है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ऐश्वर्य प्रताप ने 11 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक अर्जित किए है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version