Home फीचर्ड Mp News: इन 8 जिलों से AIR TAXI भरेगी उड़ान, राजाभोज एयरपोर्ट...

Mp News: इन 8 जिलों से AIR TAXI भरेगी उड़ान, राजाभोज एयरपोर्ट से CM यादव करेंगे शुरुआत

air-taxi-in-mp

Mp News: पर्यटन तथा उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए विन्ध्य क्षेत्र के रीवा और सिंगरौली जिले को आज AIR TAXI की सौगात मिलेगी। बता दें, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत भोपाल से जबलपुर होकर रीवा तथा सिंगरौली जाने वाली एयर टैक्सी सेवा की शुरुआत की जा रही है। वहीं भोपाल के राजभोज एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में CM डॉ. मोहन यादव सुबह 9 बजे राजाभोज एयरपोर्ट से एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ करेंगे।

इन जिलों से भरेगी उड़ान    

बता दें, AIR TAXI भोपाल से प्रात: 9 बजे प्रस्थान कर सुबह 10.30 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल पर पहुंचेगी। इसके बाद एयर टैक्सी प्रात: 11 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेगी जहां, एयर टैक्सी के प्रथम यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद एयर टैक्सी दोपहर 12.45 बजे रीवा से प्रस्थान कर दोपहर 1.15 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी सिंगरौली पहुंचेगी। अपनी वापसी यात्रा में एयर टैक्सी दोपहर 1.30 बजे सिंगरौली से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे रीवा पहुंचेगी। रीवा से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर शाम 4 बजे जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से शाम 4.10 बजे प्रस्थान कर शाम 5.40 बजे भोपाल पहुंचेगी। एयर टैक्सी के लिए टिकट भोपाल, इंदौर तथा जबलपुर एयरपोर्ट पर मिलेंगे। इसके लिए ऑनलाइन टिकट www flyola.in से प्राप्त किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें..Chandrababu Naidu Oath: चंद्रबाबू नायडू चौथी बार बने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री

प्रभारी कलेक्टर ने दी जानकारी 

जानकारी देते हुए प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि, AIR TAXI के नियमित संचालन की समय सारिणी जारी कर दी गई है। नियमित एयर टैक्सी सेवा भोपाल से प्रात: 7.45 बजे चलकर प्रात: 9.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसके बाद जबलपुर से प्रात: 9.45 बजे प्रस्थान कर प्रात: 11.15 बजे रीवा पहुंचेगी। वहीं, भोपाल से केवल साढ़े तीन घंटे में यात्री रीवा पहुंच जाएंगे। इसके बाद एयर टैक्सी प्रात: 11.30 बजे रीवा से प्रस्थान कर 12 बजे सिंगरौली पहुंचेगी। सिंगरौली से वापसी यात्रा दोपहर 12.15 बजे होगी इसके बाद दोपहर 12.45 बजे रीवा पहुंचेगी। रीवा से यात्रियों को लेकर दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से 2.45 बजे प्रस्थान कर शाम 4.15 बजे भोपाल पहुंचेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version