नई दिल्लीः अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद कई मुस्लिम नेता इसके समर्थन में उतर गये हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबानियों की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से कर दी। उनके इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ। वहीं अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी भी ऐसा ही एक विवादित बयान देकर चर्चा में आ गये हैं। सज्जाद नोमानी ने अफगानिस्तान में तालिबान की जीत का स्वागत करते हुए उसे सलाम किया है।
सज्जाद नोमानी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि 15 अगस्त का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है। अफगानिस्तान में तालिबान ने बिना हथियारों और बिना किसी विज्ञान के दुनिया की सबसे बड़ी ताकत को मात दी। प्रवक्ता ने यहां तक कहा दिया कि जो कौम मरने के लिए तैयार हो जाए, उसे दुनिया में कोई शिकस्त नहीं दे सकता। नोमानी कहा कि दूर बैठा एक हिंदी मुसलमान आपको सलाम करता है। सज्जाद नोमानी ने कहा कि यह पूरी दुनिया ने देख लिया कि आपने लोगों को गले लगा लिया और आम माफी का ऐलान कर दिया। पूरे मुल्क में महिलाओं से किसी भी तरह की बदसलूकी का कोई वाकया नहीं आया। जबकि आप पर इस तरह के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। इसके बाद अगले ही दिन बाजार खुल गए और बच्चियां स्कूल जाती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें-एक नवंबर से शुरू होगा संस्कृत में सिविल सेवा की निःशुल्क…
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि आपको लंबी कुर्बानियों के बाद मौका मिला है। आपका यह भाई आपके लिए दुआ करता है कि आप दुनिया को दिखा सकें कि इस्लाम इंसाफ का दीन है। आपको एक मौका मिला है कि आप दुनिया के सामने अमन की मिसाल पेश करें। मैं उम्मीद करता हूं कि अब पूरी एशिया में अमन फैलेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)