Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिकृषि मंत्री ने पीएम मोदी को बताया भगवान का अवतार, बोले- अत्याचार...

कृषि मंत्री ने पीएम मोदी को बताया भगवान का अवतार, बोले- अत्याचार को खत्म करने…

भोपाल: किसान नेता और मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हरदा जिले में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में कहा कि सही मायने में भगवान के अवतार हैं नरेंद्र मोदी। भगवान ने कांग्रेस और कांग्रेसियों के अत्याचार, भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के खात्मे के लिए नरेंद्र मोदी को भेजा है। इससे पहले कृषि मंत्री सीएम शिवराज की तुलना जननायक टट्या भील से कर चुके हैं।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा के कार्यक्रम में कहा कि जब-जब देश में धर्म की हानि होती है तब तब भगवान जन्म लेते हैं। जब रावण का अत्याचार बड़ा तो भगवान श्रीराम और कंस का अत्याचार बड़ा तो भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया। उन्होंने कहा कि देश में भगवान राम के अस्तित्व को ना मानने वाली धर्म को गाली देने वालों और अत्याचार भ्रष्टाचार शोषण भाई भतीजावाद को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस पार्टी और कांग्रेसियों के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्म लिया है।

कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने गरीबों और दलितों के कल्याण की प्रभावशाली योजनाओं से उनका जीवन स्तर उन्नत किया है।

यह भी पढ़ेंः-बंगाल सरकार ने टेस्ला के एलन मस्क को दिया बंगाल में निवेश का न्योता, बीजेपी ने किया कटाक्ष

बता दें कि इससे पहले कृषि मंत्री कमल पटेल जननायक मामा टंट्या भील की तुलना सीएम शिवराज सिंह चौहान से कर चुके है। इतना ही नहीं, उन्होंने कह दिया था कि टंट्या मामा का पुनर्जन्म शिवराज मामा के रूप में हुआ है। कांग्रेस ने उनके बयान को आपत्तिजनक बताते हुए भाजपा और कमल पटेल के माफी की मांग की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें