Featured क्राइम

आगराः सस्ती ज्वैलरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

2__arrest_367-min

आगरा: सस्ती ज्वैलरी के नाम पर बड़े घरों को निशाना बनाने वाले ठग को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक को आगरा के ओमैक्स मॉल के पास से गिरफ्तार किया था। युवक के पास से पुलिस को एक करोड़ बीस लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है।

आगरा जनपद में देर रात गुरुवार को आगरा एसटीएफ की सतर्कता से हाई प्रोफाइल घरों को निशाना बनाने वाले ठग को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ठग को आगरा के ओमैक्स मॉल के पास से गिरफ्तार किया। ठग की पहचान न्यू आगरा थाना अंतर्गत न्यू सिद्धार्थ अपार्टमेंट में दीपेश बोहरा के रूप में हुई है। दीपेश साल 2002 में बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर मुंबई हीरे का काम सीखने चला गया था। जिसके बाद वहां हीरों की दलाली सीखने के बाद दीपेश आगरा वापस आ गया और यहां उसने अपने ठगी के धंधे को शुरू कर दिया। सबसे पहले उसने अमीर घरों की महिलाओं को सस्ते दामों में और बाजार कीमत से काम दाम पर ज्वैलरी बेच कर उनका भरोसा जीता और फिर उसके बाद उसने महंगी ज्वैलरी के नाम पर ठगी करना शुरू कर दिया। मामले में पता चला है कि दीपेश ने किसी से 50 लाख की तो किसी से 80 लाख रुपए तक की ठगी की थी।

यह भी पढ़ेंः-अग्निपथ योजनाः विरोध कर रहे युवाओं को एडीजी ने समझाकर कराया...

उसके खिलाफ आगरा के कई थानों में मुकदमे भी दर्ज किये गए हैं। जानकारी में यह भी पता चला है कि दीपेश अपने ऊपर दबाव बनाने वालों को ज्वैलरी देकर या रुपए वापस कर समझौता कर लिया करता था। दीपेश ने अभी तक डॉक्टर्स, कारोबारियों के घरों को अपना निशाना बनाया था। पुलिस द्वारा आगे की पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)