सागरः अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक एमपी के सागर जिले में शासकीय इंदिरा गांधी अभियांत्रिकी कॉलेज बहेरिया के ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें 14 जिलों से आए 73000 युवा शामिल होंगे। अग्निवीर भर्ती प्रतिदिन 5000 युवाओं की परीक्षा होगी। जो युवा परीक्षा में चयनित होंगे उनकी उसी दिन समस्त परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। पूरी अग्निवीर भर्ती रैली की सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी, जिससे कोई भी अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
ये भी पढ़ें..एशिया के इस देश में जल्द शुरू होगा भारत का RuPay कार्ड, ऐतिहासिक समझौता पर हुआ हस्ताक्षर
कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक एवं कर्नल संतोष कुमार ने मंगलवार को अग्निवीर भर्ती रैली स्थल पर अंतिम रिहर्सल की एवं रैली में संलग्न समस्त अधिकारी कर्मचारियों को उनके दायित्व से अवगत कराते हुए उनके स्थान को चिन्हित कराया। कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन नगर पालिक निगम क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वारा समन्वय स्थापित किया गया है एवं समन्वय के साथ कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा जिला प्रशासन के समस्त विभागों के द्वारा आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने विभाग के माध्यम से पुलिस बल उपलब्ध कराया है जो कि लगातार सेना के साथ रैली स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद रहेगा। अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा मध्य प्रदेश के 14 जिले के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, छतरपुर एवं सागर के 73000 युवा शामिल हैं। रैली स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एंबुलेंस डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ दवा एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। इसी प्रकार नगरीय निकाय द्वारा स्थाई एवं अस्थाई शौचालय, पेयजल की व्यवस्था कराई गई है।
रैली में शामिल होने वाले युवा अपने साथ पांचवी आठवीं दसवीं 12वीं आईटीआई की अंकसूची, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, एनसीसी परीक्षा का प्रमाण पत्र, खेलकूद का प्रमाण पत्र, 10 पासपोर्ट साइज की फोटो शपथ पत्र अपने साथ लाएं। आर्मी भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के शामिल होने से पूर्व प्रवेश द्वार पर उनकी एवं उनके सामान की जांच की जाएगी जिसमें विशेष रूप से मेडिसन एवं एनर्जी वाली मेडिसन की जांच की जाएगी समस्त परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बारकोड के सहित होंगे बारकोड के परीक्षण के उपरांत ही उनको रैली स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार 10वीं 12वीं की अंकसूची की जांच भी शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। परीक्षा में असफल युवाओं को तत्काल उनको बस के माध्यम से उनके गंतव्य तक उचित किराये के माध्यम से भेजा जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)