Featured राजस्थान

अग्निपथ के विरोध में उतरा संयुक्त किसान मोर्चा, 24 जून को करेगा देशव्यापी प्रदर्शन

farmers-protest

श्रीगंगानगरः युवाओं के अग्निपथ योजना का विरोध करने के बाद अब इलाके के किसान भी युवाओं के पक्ष में आ गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने योजना के विरोध में शुक्रवार 24 जून को विरोध प्रदर्शन की घोषणा कर दी। इन लोगों का कहना था कि सेना के संबंध में इस तरह की योजना लाने का उद्देश्य पूरी तरह से राजनीतिक है। सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए इस योजना काे लागू करने का प्रयास किया है। यह युवाओं के साथ धोखा है और इसे संयुक्त किसान मोर्चा स्वीकार नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें..महज 50 रुपये के लिए बचपन के दोस्त ने चाकू मार कर दी जिगरी यार की हत्या

शहर की पंचायती धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने कहा कि सरकार ने यह योजना लागू तो कर दी लेकिन सोचने की बात यह है कि महज चार वर्ष के कार्यकाल में सैनिक देश के लिए कितना कुछ कर पाएगा। इसके साथ ही अगर इस तरह की योजना लानी भी है तो इन सैनिकों को सेना से रिटायर होने के बाद पैरामिलिट्री फोर्सेज में जगह दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि करीब 21 से 22 वर्ष तक की उम्र में जब युवा रिटायर हो जाएगा तो उस पर रिटायर का टैग लग जाएगा। आसपास के लोग भी उसे सही दृष्टि से नहीं देखेंगे। पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में 24 जून को संयुक्त किसान मोर्चा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेगा। इसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनसे योजना पर रोक लगाने की मांग की जाएगी।

कृषि उपज मंडी समिति ( फल-सब्जी ) के पूर्व अध्यक्ष मनिंद्रसिंह मान ने कहा कि किसान मोर्चा ने इस आंदोलन में युवाओं का साथ देने का फैसला इसलिए किया क्योंकि सेना भर्ती के लिए तैयारी करने वालों में बड़ी संख्या में युवा किसानों के बच्चे हैें। इस योजना के जरिए उन बच्चों के साथ अन्याय किया जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा इसे किसी भी हालत में सहन नहीं करेगा। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पृथीपाल संधू ने भी योजना को युवाओं के हितों के विपरीत बताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)