Home अन्य क्राइम श्रद्धा के कातिल का कबूलनामा: हत्या के बाद बुलाई थी नई गर्लफ्रेंड,...

श्रद्धा के कातिल का कबूलनामा: हत्या के बाद बुलाई थी नई गर्लफ्रेंड, उसी कमरे में सोए जहां रखे थे शव के टुकड़े

shraddha-murder-case

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में हुई श्रद्धा हत्याकांड में एक नई जानकारी सामने आई है। पुलिस जांच में आफताब ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। हालांकि आफताब से मीडिया ने सवाल पूछे लेकिन वह चुप्पी साधे रहा। पुलिस जांच में एक और चौकाने वाली बात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के दो महीने बाद वो इतना बेफिक्र हो गया कि एक बार फिर से डेटिंग ऐप पर एक्टिव हो गया।

ये भी पढ़ें..Gujarat Election: हरभजन सिंह AAP के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल

श्रद्धा की हत्या करने के कुछ दिन बाद ही आफताब ने नई गर्लफ्रेंड बनाई और अपने कमरे में बुलाया था। चौंकाने वाली बात यह है कि आफताब दूसरी लड़की के साथ उसी कमरे में सोया और सेक्स भी किया था, जिसमें उसने श्रद्धा की हत्या कर दी थी। लड़की के आने से पहले ही शव के टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर बेड में छिपा दिया था। खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद भी उसे न अपने जुर्म का पछतावा था और न कानून का डर।

पहले खुश थे फिर होने लगे झगड़े

वहीं श्रद्धा के एक दोस्त ने भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण ने बताया कि उसकी श्रद्धा से जुलाई में अंतिम बातचीत हुई थी। उसके बाद से श्रद्धा से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया। लक्ष्मण ने बताया कि आफताब और श्रद्धा पहले खुश थे लेकिन बात में दोनों में बहुत झगड़े होते थे। लक्ष्मण ने बताया कि एक बार तो ऐसा झगड़ा हुआ था कि श्रद्धा ने उसे मैसेज कर कहा कि मुझे यहां से लेकर चलो नहीं तो ये मुझे मार डालेगा। उस बार हमने आफताब को कहा भी था कि मामले को पुलिस में लेकर जाएंगे। लेकिन श्रद्धा ने तब मना कर दिया था।

पांच महीने बाद सुलझी हत्या की गुत्थी

गौरतलब है कि दिल्ली के महरौली इलाके में करीब पांच महीने पहले हुई श्रद्धा हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सोमवार आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आफताब ने कई खुलासे किए। आफताब ने मुंबई से 1500 किलोमीटर दूर दिल्ली आकर अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा (26) की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपित ने शव के कई टुकड़े किए और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंककर शव को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पांच महीने बाद आरोपित आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार किया।

एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान ने सोमवार को बताया कि श्रद्धा के पिता विकास मदान वाकर (59) ने नवम्बर के महीने में अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाना में दर्ज कराई। श्रद्धा के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी मुंबई के कॉल सेंटर में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात आफताब नाम के एक शख्स से हुई और दोनों की दोस्ती काफी नजदीकी में तब्दील हो गई। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे लेकिन परिवार वाले इस बात से खुश नहीं थे जिसके चलते उन्होंने इसका विरोध किया। श्रद्धा के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा

पुलिस मुखबिर और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आफताब की तलाश में जुट गई, जिसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर आफताब को धर दबोचा गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि श्रद्धा उसपर लगातार शादी का दबाव बना रही थी, जिसको लेकर उनके बीच में अक्सर झगड़ा होना शुरू हो गया। इन चीजों से तंग आकर उसने मई के महीने में बेरहमी से उसकी हत्या कर डाली और शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह पर जंगल में फेंक दिए। पुलिस ने आरोपित आफताब को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version