UmeshPal Murder Case: प्रयागराजः प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला अभी भी जारी है। मंगलवार शाम इस हत्याकांड में फरार चल रहे गुड्डु मुस्लिम के शिवकुटी स्थित सरैया स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर भगोड़ा घोषित कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, धूमनगंज पुलिस ने शिवकुटी पुलिस टीम के साथ लाला के सरैया मोहल्ले में जाकर बमबाजी करने वाले गुड्डु मुस्लिम के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया। इससे पहले पिछले सोमवार को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी भगोड़ा घोषित कर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। गुड्डु मुस्लिम के बाद माफिया अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, बहन आयशा और शूटर अरमान मलिक और साबिर के घरों पर भी कोर्ट के नोटिस चस्पा किए जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस टीम आयशा के मेरठ स्थित घर भी जाएगी।
ये भी पढ़ें..जनसंख्या के बयान पर सीएम योगी का अखिलेश पर पलटवार, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल हत्याकांड के दौरान हमलावर गुड्डु मुस्लिम थैले से बम निकालकर फेंक रहा था। गुड्डू मुस्लिम शूटर अरमान बिहारी के साथ मोटरसाइकिल से मौके से भाग गया। तब से गुड्डु मुस्लिम फरार है। पुलिस ने गुड्डु मुस्लिम पर पांच लाख का इनाम भी घोषित किया है। उसकी तलाश में पुलिस कई दिनों से खाक छान रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)