Home खेल पाक क्रिकेट पर संकटः न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड भी कर सकती है...

पाक क्रिकेट पर संकटः न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड भी कर सकती है दौरा रद्द

नई दिल्लीः सुरक्षा कारणों की वजह से न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद अगले महीने इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा संशय में पड़ गया है। खबरों के अनुसार, ब्लैक कैप्स पहले वनडे के लिए अपने होटल के कमरे से बाहर नहीं निकली थी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि वे अगले 48 घंटे में तय करेंगे कि अगले महीने होने वाला दौरा आगे बढ़ेगा या नहीं।

ये भी पढ़ें..आतंकी ओसामा के चाचा हुमैद-उर-रहमान ने प्रयागराज में किया सरेंडर

एक प्रवक्ता ने कहा, हम सुरक्षा अलर्ट के कारण पाकिस्तान दौरे से हटने के न्यूजीलैंड के फैसले से अवगत हैं। हम स्थिति को पूरी तरह से समझने के लिए अपनी सुरक्षा टीम से संपर्क कर रहे हैं जो पाकिस्तान में मौजूद हैं। इसके बाद ईसीबी बोर्ड अगले 24-48 घंटों में तय करेगा कि हमारा नियोजित दौरा आगे बढ़ना चाहिए या नहीं। बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अगले महीने टी20 सीरीज़ खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाना है। इंग्लिश टीम को 13 और 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ दो मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है। ये दोनों मैच रावलपिंडी में खेले जाने हैं।

मैच से ठी क पहले न्यूजीलैंड ने उठाया बड़ा कदम

गौरतलब है कि शुक्रवार को न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनड़े सीरीज से ठीक पहले इस दौरे को रद करने का फैसला लिया। पाकिस्तान में सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम उठाया। बोर्ड का कहना था कि सुरक्षा के खतरे की वजह से इसे उनको रद करने का मुश्किल फैसला लेना पड़ा। वनडे सीरीज के तुरंत बाद पाकिस्तान के साथ टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलना था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version