महाराष्ट्र के बाद अब यहां वैक्सीनेशन के बाद एक शख्स बना ‘मैग्नेट मैन’

सिलीगुड़ीः भारत की कोरोना वैक्सीन अन्य देशों में भेजा चुका है लेकिन फिर भी लोगों में इसे लेकर तमाम भ्रांतियां अब भी है। महाराष्ट्र के नासिक जिले से वैक्सीन को लेकर बेहद ही हैरत भरी खबर हाल ही में सामने आई थी। जहां एक शख्स ने दावा किया था कि वैक्सीन लेने के बाद उसके शरीर में चुंबकीय शक्ति पैदा हो गया। अब सिलीगुड़ी के शख्स ने भी ‘मैग्नेट मैन’ बनने का दवा किया है।

रविवार को उसने दावा किया है कि वैक्सीनेशन के बाद उसके शरीर में चुम्बकीय शक्ति पैदा हो गई है। सिलीगुड़ी के फुलेश्वरी इलाके में रहने वाले नेपाल चक्रवर्ती ने कहा कि सात जून को वह कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया था। अचानक एक दिन टीवी पर महाराष्ट्र के नासिक की खबर देखी।

यह भी पढ़ेंः-गांव में टीकाकरण करने गई महिला कर्मियों को बनाया बंधक, तीन गिरफ्तार

इसके बाद उन्होंने भी इसकी ट्राई किया तो देखा लोहे से बनी चीजें उसके शरीर में चिपक रही है। उक्त शख्स ने बकायदा इस दावे को पुख्ता करने के लिए मीडिया के सामने प्लेट, चम्मच और सिक्के जैसी वस्तुएं अपने शरीर पर चिपका कर दिखाया। हालांकि नेपाल चक्रवर्ती के शरीर में ये बदलाव कैसे और कब हुआ ये अभी भी जांच का विषय है।