Home मध्य प्रदेश MP: चुनाव नतीजों के बाद अब बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी

MP: चुनाव नतीजों के बाद अब बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी

Cm-Mohan-Yadav-action-after-loksabha-election

Bhopal: मध्य प्रदेश में Loksabha Elections के नतीजे आने के बाद संभावित बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के संकेत मिलने लगे हैं। चुनाव खत्म होते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM mohan Yadav) सक्रिय हो गये हैं और सरकारी कामकाज की समीक्षा भी कर रहे हैं। बता दें, भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को चुनाव की तारीख का ऐलान किए जाने के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। उसके बाद से राज्य में किसी तरह का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल नहीं हुआ है।

कमियों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश 

 वहीं, चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री सहित सरकार के तमाम मंत्रियों और संगठन के नेताओं ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया। इस दौरान कई कमियां भी सामने आई हैं। इन कमियों को दुरुस्त करने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है। बता दें, मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद CM यादव ने कई विभागों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा की। साथ ही राज्य में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी को भी उन्होंने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को जमीनी स्तर पर सक्रिय पर रहने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: ED Raid Indore: विभाग की बड़ी कार्रवाई, फाइनेंस कारोबारी के ठिकानों से 8.5 करोड़ जब्त  

चुनावी प्रचार के दौरान मिली शिकायतें 

चुनाव प्रचार के दौरान कई अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें भी आई हैं कि वे जमीनी स्तर पर आम जन की समस्याओं को सुलझाने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इतना ही नहीं सरकारी योजनाओं का लाभ भी जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही अभी हाल ही में नर्सिंग कॉलेज घोटाले सहित कई मामलों में कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। उन पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)   

Exit mobile version