Home राजनीति बंगाल के बाद यूपी में भाजपा के लिए चुनौती खड़ी कर सकती...

बंगाल के बाद यूपी में भाजपा के लिए चुनौती खड़ी कर सकती हैं ममता, किया ये ऐलान

कोलकाताः बंगाल विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर चुकीं ममता बनर्जी अब उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिये चुनौती पेश करने की योजना बना रही हैं। खबर है कि आसन्न यूपी चुनाव में भी ममता अखिलेश यादव के पक्ष में प्रचार करने जाएंगी। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया है कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है और उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आने का आमंत्रण दिया है। अखिलेश ने ममता से अपील की है कि वह उत्तर प्रदेश में आकर यहां के लोगों से भाजपा के खिलाफ मतदान का आह्वान करें। इस मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जितना हो सके उनकी मदद करेंगी और भाजपा के खिलाफ प्रचार में भूमिका भी निभाएंगी।

यह भी पढ़ेंः-प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने जतायी नाराजगी, कहा-बड़े कर रहे वर्क फ्रॉम होम, बच्चों को जाना पड़ रहा स्कूल

सूत्रों ने बताया है कि अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। उसके बाद जोर शोर से प्रचार-प्रसार शुरू हो जाएंगे। दरअसल मुंबई दौरे पर ममता बनर्जी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद यादव से मुलाकात की है और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि अब यूपीए जैसा कुछ नहीं रह गया है बल्कि क्षेत्रिय पार्टियों को एकजुट होकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ लामबंद होना होगा। अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी से फोन पर बात कर उन्हें उत्तर प्रदेश आने का न्योता दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version