Home दुनिया Afghanistan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 44 की मौत, चारों तरफ...

Afghanistan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 44 की मौत, चारों तरफ छाया मातम

Afghanistan Road Accident

Afghanistan Road Accident: पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में बुधवार रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 44 यात्रियों की मौत हो गई और 76 अन्य घायल हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति निदेशक मुल्ला हमीदुल्लाह नेसर ने बताया कि ये दुर्घटनाएं गजनी शहर के बाहरी इलाके और प्रांत के अंदार जिले में राजधानी काबुल को दक्षिणी कंधार प्रांत से जोड़ने वाले राजमार्ग के पास हुईं।

Afghanistan Road Accident: कई लोगों की हालत गंभीर

फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, लेकिन अधिकांश की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाना और जर्जर मार्गों पर यातायात संकेतों की कमी युद्धग्रस्त देश में सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है।

इससे पहले सोमवार को दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक परिवार को ले जा रहा वाहन खाई में गिर गया था। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी। सूत्र ने बताया कि यह दुर्घटना प्रांत के बाबाजी जिले में हुई, जब वाहन नियंत्रण खोकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे महिलाओं और बच्चों सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पिछले सप्ताह, उत्तरी बदख्शां प्रांत में एक जीप के नदी में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ेंः- Passport racket का भंडाफोड़, 30 हजार लोगों की तलाश शुरू

काबुल से जोड़ने वाले मार्ग पर हुआ हादसा

इस महीने की शुरुआत में, उत्तरी जोजजान प्रांत को पड़ोसी सारी पुल प्रांत से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए, समाचार एजेंसी ने बताया। एक अन्य दुर्घटना में, दक्षिणी ज़ाबुल प्रांत के शाहर-ए-सफ़ा जिले में कंधार को राष्ट्रीय राजधानी काबुल से जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक कार के सड़क से उतरकर पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version