काबुलः अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। अफगानिस्तान के हालातों पर पूरी दुनिया चिंता जता रही हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक तमाम इंटरनेशनल कलाकार इस चिंता वक्त कर रहे हैं। जबकि तालिबानियों के खिलाफ अफगानी मूल के कलाकारों ने आवाज उठाई है। वहीं अफगानिस्तान मूल की हॉलीवुड एक्ट्रेस अजिता घनिजादा ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों पर चिंता जताई है।
ये भी पढ़ें..30 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला 15 लाख का इनामी गिरफ्तार
एक्ट्रेस ने एक पोस्ट कर दी जानकारी
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली इस अफगानी एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में बताया कि अफगानिस्तान में तालिबान महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार कर रहा है। उन्हें गुलाम बना रहा है। अजिता घनिजादा तालिबान की काली करतूतों को दुनिया के सामने ला रही हैं। वह लगातार अफगानिस्तान के लोगों के लिए आवाज उठा रही हैं। इस बीच अफगानी मूल की अभिनेत्री अजिता घनिजादा ने सोशल मीडिया पर कहा है कि तालिबान ने उन्हें धमकी भरे मैसेज भेजे हैं। अभिनेत्री अफगानिस्तान के मासूमों और महिलाओं के पक्ष में लगातार बोल रही हैं। यही वजह है कि तालिबान ने उन्हें धमकाया है।
40 साल केवल दूसरों से लड़ते हुए बिताए
अभिनेत्री अजिता घनिजादा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हर मिनट में चीजें बदल रही हैं। मुझे तालिबान से मैसेज मिल रहे हैं, “डियर गर्ल चिंता मत करो, प्रोपेगेंडा फैलाना बंद करो।” वह आगे लिखती हैं, “रातभर कई सारे अफगान ऑर्गेनाइजर्स को देखना और उनके साथ काम करना, जो दोस्तों और परिवार की सुरक्षा के लिए उनकी मदद कर रहे हैं।” अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा-जैसे कि हम युद्ध के राक्षस हैं, जो देशों पर आक्रमण करते हैं, न कि ऐसे लोग जिन्होंने 40 साल केवल दूसरों से लड़ते हुए बिताए हैं। धीरे-धीरे एक्टिविस्ट्स को आवाज उठाते देख रही हूं।
ये भी पढ़ें.. पीवी सिंधु के नाम पर रखा गया जम्मू यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हॉल का नाम
गौरतलब है कि अजिता घनिजादा का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। उनके पिता तेहरान की यूएस एम्बेसी में काम करते थे, जहां से उन्हें यूएस जाने का मौका मिला था। अभिनेत्री को अभिनय की प्रेरणा उनके मां के भारतीय और अमेरिकी कलाकारों के प्यार को देखकर मिली थी। अभिनेत्री ने कई अफगानी शो में काम किया है।
ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश