जयपुरः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 29 जनवरी को होने वाली फायरमैन सीधी भर्ती और असिस्टेंट अग्निशमन अधिकारी सीधी परीक्षा के एडमिट कार्ड शुक्रवार से बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होंगे। परीक्षा में करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। बोर्ड सचिव पुष्कर राज शर्मा की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी को मास्क लगा कर आना अनिवार्य है।
गाइडलाइन के अनुसार अभ्यर्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। ऐसे में अभ्यर्थी सर्दी से बचने के लिए सिर्फ शर्ट, बिना जेब वाली स्वेटर, जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हों, वहीं पहन सकेंगे। इसके साथ ही महिला अभ्यर्थी भी हैट, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगी। ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी।
यह भी पढ़ेः एक बार फिर मौसम का बदला मिजाज, मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
इसके साथ ही डेढ़ घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करने के साथ ही परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 629 पदों के लिए 29 जनवरी को दो पारी में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा में फायरमैन परीक्षा सुबह पहली पारी दस बजे से दोपहर बारह बजे तक आयोजित होगी जबकि सहायक अग्निशमन अधिकारी सीधी परीक्षा दूसरी पारी में दोपहर ढाई बजे बजे से शाम साढ़े चार बजे तक आयोजित होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)