मुक्त विवि में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए गुड न्यूज, 28 नवम्बर तक बढ़ी तिथि

uprtou
uprtou

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र जुलाई 2022-23 के लिए प्रवेश की तिथि 28 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने लिया। कुलपति के इस निर्णय से प्रदेश के सुदूरवर्ती छात्र लाभान्वित होंगे।

यह जानकारी प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने देते हुए बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय में इस समय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों से सम्बद्ध लगभग 1300 अध्ययन केंद्रों पर संचालित की जा रही है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है, उनको एक अवसर और प्रदान करते हुए अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 नवम्बर कर दी गई है। इस बार प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रवेश पोर्टल पर आवश्यक सुधार किए गए हैं, जिससे छात्रों को असुविधा न हो।

ये भी पढ़ें..नहीं चलेंगी 15 साल पुरानी सरकारी गाड़ियां, केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी…

मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र समस्त कार्यक्रमों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में 24 नवम्बर तक ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए प्रवेश ले सकते हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में शिक्षार्थी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षाफल का इंतजार किए बिना 28 नवम्बर तक तुरंत प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न करा सकते हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…