Home उत्तर प्रदेश फोर लेन रोड बनाने में बाधक बनी मजार को प्रशासन ने हटाया,...

फोर लेन रोड बनाने में बाधक बनी मजार को प्रशासन ने हटाया, मुस्लिम समाज ने…

मथुराः चार लेन मथुरा वृंदावन मार्ग के विस्तार में बाधक बने डेढ़ सौ साल पुराने अद्धा बाबा की समाधि को सोमवार को प्रशासनिक अद्धािकारियों व तीनों थानों के पुलिस बल ने हटवा दिया। उल्लेखनीय है कि विभाग ने 06 माह पूर्व मुस्लिम समुदाय से मजार को शिफ्ट करने को कहा था।

मथुरा-वृंदावन मार्ग पर धौरेरा गांव के पास अद्धा बाबा की समाधि है। मुस्लिम समाज ने मजार के आसपास अवैध निर्माण भी कर लिया था। पिछले एक साल से लोक निर्माण विभाग ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से इस कब्र को हटाने की बात कही थी। 06 माह पहले शिफ्ट करने को भी कहा था लेकिन वहां रहने वालों को हर बार अनसुना कर दिया जाता था। लोक निर्माण विभाग की टीम सोमवार सुबह 06 बजे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। मथुरा वृंदावन रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। वृंदावन की तरफ से सौ सैंया तिराहा से आगे किसी को जाने की इजाजत नहीं थी।

यह भी पढे़ंः-बंगाल: राज्यपाल ने साप्ताहिक रिपोर्ट जमा नहीं कराने पर विश्वविद्यालयों से नाराजगी जताई

जबकि मथुरा में किसी भी वाहन को मसानी से वृंदावन की ओर आने की अनुमति नहीं थी। इस दौरान मजार के आसपास आरएएफ की टुकड़ी तैनात रही। वृंदावन, जैंत, गोविंद नगर, जमुनापार समेत आधा दर्जन थानों के पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी के जवान भी तैनात रहे। मथुरा वृंदावन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। इसके तहत मथुरा-वृंदावन मार्ग पर फोन लेन बनाने का काम चल रहा है। मसानी से पागल बाबा मंदिर तक बन रही इस फोर लेन सड़क का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। 10 फीसदी में मजार के आसपास की सड़क बननी बाकी थी।

रिपोर्ट- रॉकी गुप्ता, मथुरा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version