Home उत्तर प्रदेश Kanwar Yatra को लेकर प्रशासन अलर्ट, कंट्रोल रूम ने जारी किए नंबर,...

Kanwar Yatra को लेकर प्रशासन अलर्ट, कंट्रोल रूम ने जारी किए नंबर, समस्याओं का तुरंत समाधान

kanwar-yatra
 

Kanwar Yatra 2024: गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं, आम लोगों और कांवड़ियों के लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा नोडल अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर 

वहीं गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी ने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि, श्रावण शिवरात्रि के पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए जनपद में कांवड़ कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिनमें राजचौपला मोदीनगर कंट्रोल रूम नंबर 01232-297750, गंगनहर, मुरादनगर कंट्रोल रूम नंबर 01232-297676, मेरठ रोड तिराहा कंट्रोल रूम नंबर 0120-2985159, टीला मोड (फरुखनगर) कंट्रोल रूम नंबर 0120-2985179 व जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम नंबर 0120-2986988 है।

समस्याओं का तुरंत समाधान 

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, शिवभक्तों, कांवडियों और शिविर संचालकों तथा अन्य श्रद्धालुगण को साफ-सफाई, शौचालय, बिजली, पानी, चिकित्सा आदि कोई भी समस्या है तो इन नंबरों पर आप संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा भी कंट्रोल रूम नंबर जारी किए गए हैं। इन पर सूचना देकर समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  Kathmandu Plane Crash: 21 साल पुराना था दुर्घटनाग्रस्त विमान, जानें काठमांडू में विमान हादसे की पूरी कहानी

Kanwar Yatra 2024

इनमें गाजियाबाद सिटी के लिए 9643208942, देहात कंट्रोल रूम नंबर 8929436700, ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9643322904, ट्रांस हिंडन कंट्रोल रूम नंबर 9643204440 व मेरठ रोड तिराहा कंट्रोल रूम नंबर 9643208970 है। उन्होंने सभी से अपील की है कि, कांवड़ यात्रा से संबंधित किसी भी शिकायत, समाधान, जानकारी के लिए आमजन इन सभी नंबरों पर सूचना दे सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version