पति का टिकट काटने पर अदिति सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं-परिवार को मेंटली किया जा रहा है परेशान

रायबरेलीः भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह ने बुधवार को रायबरेली सदर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनका पति के टिकट कटने को लेकर दर्द छलक पड़ा और प्रियंका वाड्रा पर परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोगली राजनीति करती है। मेरे परिवार को मेंटली परेशान करके रखा हुआ है। मेरे पति पर दबाव बनाया कि अदिति के खिलाफ बोलो तब टिकट देंगे। मेरे पति ने नहीं बोला तो उनका टिकट काट दिया।

अदिति सिंह ने कहा कि सदर विधानसभा में कमल खिलेगा। भाजपा 2022 में फिर से पूर्व बहुमत से सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक कोविड-19 काल में जनता के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि इस बार रायबरेली से कांग्रेस का पत्ता साफ होने जा रहा है। कांग्रेस को एक भी सीट रायबरेली से नहीं मिलेगी। सभी क्षेत्रों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ेः भगवान भास्कर ने खोली आंखे पर गलन से नहीं मिली राहत, बारिश के बन रहे आसार

बुधवार को अदिति ने बीजेपी के सिंबल पर रायबरेली सदर सीट से नामांकन किया है। उन्होंने चार सेटो में पर्चा दाखिल किया है। अपने समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ वह नामांकन करने पहुंची थी। उन्होंने आगे कहा कि रायबरेली कांग्रेस का गढ़ कभी होता था, लेकिन अब यह भगवा मय हो चुका है। रायबरेली में अब कांग्रेस का पंजा चलने वाला नहीं है, जब उनकी पार्टी में नेता नहीं बचे की टिकट दे सकें। दूसरे दलों के आ रहे नेताओं को टिकट देकर अपनी नाक बचा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)