Home फीचर्ड ADB ने नहीं बदला अपना अनुमान, इस वित्त वर्ष 6.4% की रफ्तार...

ADB ने नहीं बदला अपना अनुमान, इस वित्त वर्ष 6.4% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

GDP
GDP-Indian-Economy
GDP

नई दिल्लीः चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय इकनॉमी (Indian Economy) की रफ्तार में फिलहाल किसी बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहें हैं। एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने भारत की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार को यथावत रखा है। एडीबी के अनुसार मजबूत घरेलू मांग के कारण इस वित्त वर्ष 2023 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.4 फीसदी और अगले वित्त वर्ष 2024-25 में 6.7% की रफ्तार से बढ़ेगी।

एडीबी ने बुधवार को जारी की रिपोर्ट

दरअसल एडीबी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के अनुमान को 6.4 फीसदी और अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा है। एडीबी ने बुधवार को जारी ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक’ रिपोर्ट में कहा कि मजबूत घरेलू मांग से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को उबरने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट में ईंधन और खाद्य कीमतें घटने के कारण महंगाई में गिरावट जारी रहने की उम्मीद जताई गई है, जो वैश्विक महामारी से पहले के स्तर के करीब पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें..Health Tips: Thyroid की समस्या को दूर रखने में मददगार हैं ये फ्रूट्स, रोजाना करें सेवन

एशियाई विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अल्बर्ट पार्क ने कहा कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र लगातार महामारी से उबर रहे हैं। रिपोर्ट में एशिया की विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुद्रास्फीति इस वर्ष 3.6 फीसदी और 2024 में 3.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। गौरतलब है कि मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था की जीडीपी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही है। इससे पहले अप्रैल में एडीबी ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटाकर 6.4 फीसदी कर दी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version