Home मनोरंजन दिवंगत सुशांत सिंह के घर में रहने लगीं अदा शर्मा, 5 साल...

दिवंगत सुशांत सिंह के घर में रहने लगीं अदा शर्मा, 5 साल के लिए लिया किराए पर

ada-sharma-shifted-to-late-sushant-singh-rajputs-flat

Bollywood News: मुंबई के बांद्रा में समुद्र तट के पास अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट उनकी आत्महत्या के बाद कोई खरीदने को तैयार नहीं था। इसी बीच पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री Ada Sharma के फ्लैट लेने की बात चल रही थी। अब आखिरकार उन्होंने खुद इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि, वो 4 महीने पहले सुशांत के फ्लैट में शिफ्ट हो गईं हैं।

इंटरव्यू के दौरान अदा ने कही ये बात

दरअसल, मीडिया को दिए गये इंटरव्यू के दौरान Ada Sharma ने कहा कि, “मैं चार महीने पहले बांद्रा के मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई थी। उसके बाद एक के बाद एक अपनी फिल्मों ‘बस्तर’ और फिर ‘द केरल स्टोरी’ की ओटीटी रिलीज में व्यस्त थी। उसके बाद मैं कुछ दिनों के लिए मथुरा में रही।”

ये भी पढ़ें: रवीना टंडन की कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी : DCP राज तिलक

साथ ही उन्होंने बताया कि, “मैं अपनी पूरी जिंदगी पाली हिल के एक ही घर में रही हूं और यह पहली बार है जब मैं वहां से बाहर निकली हूं। यह जगह मुझे पॉजिटिव वाइब्स देती है। केरल और मुंबई में हमारे घर पेड़ों से घिरे हुए हैं और हम पक्षियों और गिलहरियों को खाना खिलाते थे। इसलिए मैं एक सुंदर दृश्य वाला घर चाहती थी और जहां मैं पक्षियों को खाना खिला सकूं। मैंने कभी नहीं सोचा कि, लोग क्या कहेंगे और हमेशा अपने दिल की सुनती हूं। इसलिए मुझे इस फ्लैट में शिफ्ट होने को लेकर कोई संदेह नहीं था।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)   

Exit mobile version