Home मनोरंजन सुशांत के फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए Ada Sharma ने लगाए...

सुशांत के फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए Ada Sharma ने लगाए कोर्ट के चक्कर, कही ये बात

ada-sharma

Mumbai: बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के कारण सुर्खियों में आईं। इससे पहले अदा शर्मा (Ada Sharma) ने हॉरर फिल्म ‘1920’ में भी काम किया था। वह फिल्म ‘हंसी तो फैंसी’ में भी नजर आई थीं। ‘द केरल स्टोरी’ के हिट होने के बाद उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़ गई।

सुशांत के घर में शिफ्ट हुईं Ada Sharma  

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अदा, सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट हो गई हैं। अदा फिलहाल बांद्रा स्थित उसी घर में किराए पर रह रही हैं, जहां सुशांत ने आत्महत्या की थी। चर्चा है कि, इस घर में शिफ्ट होने के लिए उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े।

अदा शर्मा ने मीडिया से की बातचीत  

मीडिया से बातचीत दौरान अदा शर्मा (Ada Sharma)ने कहा, “किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले वकील सबसे पहले कॉन्ट्रैक्ट पढ़ता है। इसलिए मुझे हर दिन वकीलों से निपटना पड़ता है। साथ ही घर शिफ्ट करने के बाद उसके दस्तावेज पूरे करने के लिए मुझे कोर्ट जाना पड़ता था। वो काम घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं, लेकिन अपने ब्रोकर के कहने पर मैंने अदालत में जाकर कागजों पर साइन किया। इससे पहले मेरे परिवार में किसी ने कोर्ट मैरिज की, तब मुझे जाना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ के आइटम सॉन्ग ‘उ अंतवा’ में दिखाई देंगी श्रद्धा कपूर

हॉटस्टार पर रिलीज हुई अदा शर्मा की ‘रीता सान्याल’ 

बता दें, अदा शर्मा (Ada Sharma) की ‘रीता सान्याल’ सीरीज हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिलहाल वह इंडस्ट्री में सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं। लेकिन सुशांत के घर में शिफ्ट होने के बाद कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की। लेकिन उन्होंने सभी को जवाब देते हुए कहा कि, वो सुशांत के घर में बहुत खुश हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version