Taapsee Pannu Got Married, मुंबईः मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड मैथियास बो से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि दोनों ने शनिवार 23 मार्च को उदयपुर में शादी कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जश्न की शुरुआत बुधवार को हुई। समारोह में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए।
शादी में खास मेहमान हुए शामिल
‘थप्पड़’ और ‘दोबारा’ में तापसी के साथ काम कर चुके अभिनेता पावेल गुलाटी जो तापसी के अच्छे दोस्त भी हैं, शादी समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में स्क्रीन राइटर कनिका ढिल्लों और हिमांशु शर्मा भी मौजूद थे। इसके अलावा हाल ही शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ में नजर आई तापसी ने अपनी शादी में डायरेक्टर और दोस्त अनुराग कश्यप को बुलाया था। तापसी ने’बेबी’, ‘पिंक’, ‘मनमर्जियां’ जैसी कई सुपर हिट फिल्में दे चुकी है।
ये भी पढ़ें..Holi 2024: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने मनाई पहली होली, शेयर की तस्वीरें
पावेल गुलाटी ने शेयर की तापसी की शादी की फोटो
पावेल गुलाटी ने शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर अभिलाष थपियाल भी नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि शादी के बाद तापसी जल्द ही अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में एक पार्टी रखेंगी। उम्मीद है कि वह जल्द ही शादी की रिसेप्शन पार्टी की तारीख का ऐलान करेंगी। पावेल गुलाटी ने सोशल मीडिया पर तापसी की शादी की झलक शेयर करते हुए लिखा, ‘ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार, हमें नहीं पता कि हम कहां हैं!’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)