मुंबईः बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सुष्मिता सेन जल्द ही अपनी आगामी वेब सीरीज में किन्नर का रोल निभाती नजर आयेंगी। हालांकि इस वेब सीरीज का नाम क्या होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन सुष्मिता ने गुरुवार को इस वेब सीरीज से अपने लुक को रिवील किया है।
सुष्मिता सेन ने अपने इस फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-ताली बजाऊंगी नहीं! बजवाउंगी! फोर्ट्स लुक में सुष्मिता सेन हरे रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। माथे पर बड़ी सी बिंदी, गले में माला और हाथो में एक -एक चूड़ी व घड़ी पहने वह एक दमदार लुक में दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढ़ें..सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ एवं दीर्घायु के लिए…
सुष्मिता अपने इस अपकमिंग वेब सीरीज में जानी मानी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार निभाने वाली हैं। गौरी सावंत ने न केवल ट्रांसजेंडर समुदाय के हक में आवाज उठाई बल्कि उन्हें समाज में इज्जत और सम्मान दिलाने के लिए बहुत काम भी किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुष्मिता की इस वेब सीरीज में गौरी और उनकी गोद ली बच्ची के रिश्ते को दिखाया जाएगा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…