मुबंईः फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें व विडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में दिशा पाटनी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में दिशा ने ब्लू कलर के लहंगे के साथ हल्की ज्वैलरी कैरी की हुई है। हमेशा अपने ग्लैमरस तस्वीरों के कारण चर्चा में रहने वाली दिशा का यह देसी अंदाज फैंस को खूब भा रहा है।
दिशा की इन तस्वीरों पर फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-हेयर ऑन प्वॉइंट! दिशा पाटनी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में रिलीज तेलुगु फिल्म लोफर से की थी। जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और साल 2016 में आई फिल्म एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह बागी- 2 , भारत और मलंग जैसी कुछ फिल्मों में शानदार भूमिका निभाती नजर आईं। दिशा जल्द ही प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म राधे में सलमान खान, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा के साथ लीड रोल में नजर आयेंगी।