मुंबईः फिटनेस के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है। जिसमें दिशा खुले हुए बालों के साथ काफी खूबसूरत लग रही हैं। सेल्फी के कैप्शन की जगह उन्होंने एक पिंक फ्लावर इमोजी लगाया है। दिशा पटानी की इस तस्वीर पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें-चिदंबरम ने उठाया गोपनीयता भंग होने का मामला, एयर स्ट्राइक पर पूछे ये सवाल
इसके साथ ही दिशा पटानी ने रविवार को अपनी तय डाइट से कुछ पल के लिए छुट्टी लेकर जलेबियों के जायके का जमकर लुफ्त उठाया। दिशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जलेबियों से भरी प्लेट की तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने लिखा है कि मेरी प्यारी जलेबी, तुम आज मेरी हो। दिशा पटानी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। आने वाले समय में दिशा फिल्म ‘राधे’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ सलमान खान और रणदीप हुड्डा होंगे। प्रभुदेवा इस फिल्म के निर्देशक हैं।
View this post on Instagram
इसके साथ ही दिशा फिल्म ‘एक विलेन 2’ में निर्देशक मोहित सूरी के साथ दोबारा काम करने जा रही हैं। ये दोनों इससे पहले साल 2020 में आई फिल्म ‘मलंग’ के लिए साथ आ चुके हैं। दिशा को एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘केटीना’ में भी देखा जा सकेगा, जिसमें अक्षय ओबेरॉय और सनी सिंह भी शामिल हैं।