Home मनोरंजन सिद्धार्थ शुक्ला सुबह 3 बजे अचानक हुए थे बेचैन, मां से मांगा...

सिद्धार्थ शुक्ला सुबह 3 बजे अचानक हुए थे बेचैन, मां से मांगा था पानी, कहा- सीने में दर्द हो रहा…

नई दिल्लीः टीवी के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का अचानक दुनिया से चले जाने से उनके करोड़ों फैंस को बड़ा सदमा लगा है। सिद्धार्थ शुक्ला का करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा था लेकिन अचानक उनकी मौत की खबर से उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। सिद्धार्थ शुक्ला की गुरुवार सुबह हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। मुंबई के कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की। कहा तो यह भी जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कोई दवाई खाई थी, जिसके बाद सुबह वह सोकर उठे ही नहीं।

ये भी पढ़ें..निधन के दो दिन पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला ने सोशल मीडिया पर किया था यह पोस्ट

बता दें कि निधन से पहले रात में सिद्धार्थ के साथ क्या हुआ था, इसे लेकर हर किसी के मन में सवाल हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ सुबह 3 से 3.30 बजे के करीब उठे थे। उन्हें बैचेनी और सीने दर्द हो रहा था। उन्होंने अपनी मां को इसके बारे में बताया। पुलिस के सोर्स ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने उन्हें पानी पिलाया और उन्हें सुलाया।

हालांकि, सुबह सिद्धार्थ शुक्ला उठे ही नहीं। सिद्धार्थ की मां ने उन्हें उठाने की बहुत कोशिश की। लेकिन उन्होंने रिस्पॉन्स नहीं किया। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। सलमान खान से लेकर असीम रियाज तक ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक जाहिर किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version