Home फीचर्ड अभिनेता रणवीर शौरी हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी

अभिनेता रणवीर शौरी हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी

मुबंईः फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। अभिनेता ने लिखा कि मैं टेस्ट में कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया हूं। लक्षण बहुत हल्के हैं और मैंने खुद को क्वॉरेंटीन कर लिया है। रणवीर शौरी की इस पोस्ट के बाद फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

रणवीर शौरी बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं। जिस्म, लक्ष्य, ट्रैफिक सिग्नल, सिंह इज किंग, एक था टाइगर, बॉम्बे टॉकीज, सोनचिरैया, अंग्रजी मीडियम आदि फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले रणवीर शौरी जल्द ही फिल्म ‘मुंबईकर’ में नजर आएंगे। फिलहाल रणवीर शौरी कोरोना संक्रमित होने की वजह से क्वारंटीन है।

यह भी पढ़ें-यूएई में रहने वाले भारतीयों को बड़ी राहत, सरकार ने उठाया…

गौरतलब है रणवीर शौरी से पहले बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, कनिका कपूर, मोरानी परिवार, नीतू कपूर आदि शामिल हैं। देश में कोरोना महामारी के मामले बेशक कम हुए हैं लेकिन खतरा अभी टला नहीं हैं।

Exit mobile version