नई दिल्लीः मशहूर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया। श्री चतुर्वेदी के निधन की खबर मिलते ही बाॅलीवुड और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उन्हें दिल का दौरान पड़ने के बाद लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। 68 वर्षीय अभिनेता कुछ समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे । श्री चतुर्वेदी के निधन की जानकारी उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने दी।
मिथिलेश चतुर्वेदी ने अभिनय के क्षेत्र में काफी लंबा समय तय किया और कई फिल्मों व टीवी सीरियल में दमदार एक्टिंव की बदौलत अपनी एक अमिट छवि बनाई। अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी ने फिल्म ‘भाई भाई’ से 1997 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म ‘रेडी’ में उनके अभिनय की काफी सराहना हुई। इस फिल्म में सलमान खान के चाचा बने थे।
ये भी पढ़ें..Delhi Violence: खालिद उमर व शरजील इमाम की जमानत याचिकाओं पर…
तो वहीं रणबीर कपूर और कटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में मिस्टर पिंटो के रोल को शायद ही कोई भूल पायेगा। इसके साथ ही अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी ने कोई मिल गया, गदर एक प्रेम कथा, सत्या, बंटी और बबली, फिजा, ताल और गांधी माई फादर जैसी फिल्मों में भी काम किया था। एक्टर श्री चतुर्वेदी 2020 में वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में भी नजर आए थे। इन सबके अलावा वह थिएटर में भी काफी एक्टिव थे। मिथलेश चतुर्वेदी का निधन मनोरंजन जगत की अपूरणीय क्षति है। सोशल मीडिया के जरिये उनके तमाम चाहने वाले उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…