मुंबईः भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद मेकर्स ने अभिनेता कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का ऐलान सोमवार को कर दिया। हालांकि इस फिल्म का टायटल अभी डिसाइड नहीं हुआ है। लेकिन इस अनटाइटल्ड फिल्म को कबीर खान निर्देशित करेंगे। इसकी जानकारी खुद कबीर खान ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है।
SAJID NADIADWALA – KABIR KHAN – KARTIK AARYAN JOIN HANDS… Here comes one of 2022's BIGGG ANNOUNCEMENT… #KartikAaryan signs his first major film after the super-success of #BhoolBhulaiyaa2… This big scale spectacle is based on a true story. pic.twitter.com/cZN9GtFht3
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 18, 2022
कबीर खान ने लिखा-मैं अपने अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करते हुए काफी उत्सुक हूं, जिसमें कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन फिल्म में एकदम अलग अवतार में दिखाई देंगे। मैं इसका निर्देशन कर रहा हूँ और अपने दोस्त साजिद नाडियाडवाला के साथ इसे प्रोड्यूस कर रहा हूँ। फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। हम अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें..दही-लस्सी और पनीर समेत इन चीजों पर लगेगा GST, जानें आज…
फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक के अभिनय का जलवा देखने के बाद फैंस उनकी इस नई फिल्म को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म के अलावा कार्तिक अभिनेत्री कृति सेनन के साथ फिल्म शहजादा में नजर आएंगे। इसके अलावा वह साजिद नाडियावाला निर्मित फिल्म सत्यनारायण की कथा में भी अभिनय करते दिखाई देंगे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…