Traffic Police Dhamtari: धमतरी: बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने व त्योहारी सीजन में शहर व आसपास ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police Dhamtari) जुटी हुई है। इन दिनों तीन सवारी बाइक चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। ऐसे 45 चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं नाबालिग वाहन चालकों को सलाह देकर छोड़ा गया। इस कार्रवाई से अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।
त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ शहर में ट्रैफिक बढ़ गई है। व्यवस्था दुरुस्त करने पुलिस पहल कर रही है। वहीं ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police Dhamtari) इन दिनों अभियान चलाकर तीन सवारी बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। चार नवंबर को ऐसे बाइक चालकों के 45 प्रकरण तैयार कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने के अलग-अलग मामले में चालानी कार्रवाई कर 18 हजार रुपये की समन शुल्क वसूल किए है।
यह भी पढ़ेंः-ED Raid: ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर ईडी की कार्रवाई, सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर रेड
डीएसपी यातायात मणिशंकर चन्द्रा ने बताया कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने पुलिस की पूरी कोशिश है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। शहर के मुख्य चौक रत्नाबांधा में तीन सवारी नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही कर भविष्य में दोबारा गलती नहीं करने यातायात नियमों का पालन करने सलाह दिया गया। वहीं कागजात पेश नही करने, बिना सीटबेल्ट वाहन चलाने, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने, मालयान में सवारी एवं घातक परिस्थिति में वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)