फरीदाबाद: नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर अभियान को जारी रखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने गुरुवार को नशा तस्कर द्वारा गांव भैंसरावली में अवैध रूप से कब्जा करके बनाए गए दो मंजिला मकान को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने आज बल्लभगढ़ के तिगांव के भैंसरावली रोड पर नशा तस्करी करके अर्जित की गई संपत्ति से बनाए गए 2 मंजिल मकान को ध्वस्त किया जा रहा है। नशा तस्कर सत्यदेव फरीदाबाद के तिगांव का रहने वाला है। आरोपित पिछले 12 वर्षों से नशा तस्करी करता है और 38 वर्ष से क्राइम में संलिप्त है। आरोपित पर वर्ष 1984 में घर में चोरी का मुकदमा थाना छायंसा में दर्ज हुआ था। उसके खिलाफ फरीदाबाद में नशा तस्करी के 8 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें 4 मुकदमे गांजा और 4 मुकदमें शराब के थाना छांयसा और तिगांव में दर्ज हैं।
आरोपित के खिलाफ थाना छायंसा में 6 मुकदमें तथा थाना तिगांव में 10 मुकदमें तथा थाना सिटी बल्लबगढ में 1 मुकदमा दर्ज है। आरोपित ने वर्ष 1984 में चोरी के अपराध से क्राइम की शुरुआत की थी। आरोपित ने पैसे के लालच में आकर नशा तस्करी का काम शुरू कर दिया। नशा तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति से सत्यदेव ने तिगांव भैंसरावली रोड पर दो मंजिला इमारत बनाई हुई थी जिसमें आरोपित नशा तस्करी का काम करता था। आरोपित द्वारा बनाई गई इस इमारत को फरीदाबाद पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमों द्वारा मिलकर ध्वस्त किया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)