काठमांडूः बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध संत आचार्य धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को काठमांडू पहुंचेंगे। पशुपतिनाथ के दर्शन के बाद वह यहां हनुमंत कथा सुनाएंगे। तीन दिवसीय कथा वाचन के लिए नेपाल आ रहे बागेश्वर बाबा की सुरक्षा की पूरी तैयारी की गयी है। बाबा बागेश्वर धाम को नेपाल में आमंत्रित करने वाले उद्योगपति वरुण चौधरी के अनुसार, बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा का कार्यक्रम नवलपरासी जिले के शाश्वतधाम मंदिर परिसर में रखा गया है, इसलिए उनके भक्तों के लिए शुक्रवार शाम को काठमांडू आने की विशेष व्यवस्था की गई है। शाश्वतधाम में शनिवार से सोमवार तक हनुमंत कथा कार्यक्रम होगा।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को चार्टर्ड फ्लाइट से काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद वह सीधे पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। शाश्वतधाम में शुरू होने वाले कथा वाचन कार्यक्रम में 18 से 20 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है। हालांकि आयोजकों और पुलिस प्रशासन का अनुमान है कि यह संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो सकती है। इसलिए मुख्य पंडाल के बाहर कई जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता डीआइजी कुबेर कडायत ने कहा कि बाबा बागेश्वर की काठमांडू से शाश्वतधाम तक की यात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।
ये भी पढ़ें..4.50 लाख छात्र खरीदेंगे साइकिल, सीएम आज ट्रांसफर करेंगे 207 करोड़…
उनके नेपाल आगमन से लेकर प्रस्थान तक नेपाल प्रहरी, सशस्त्र प्रहरी के कमांडो सुरक्षा घेरे में रहेंगे। पुलिस डीएसपी के नेतृत्व में नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस की कमांडो फोर्स उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनकी गाड़ी के आगे और पीछे सशस्त्र सुरक्षा बलों का दस्ता भी मौजूद रहेगा। भारी भीड़ को देखते हुए शाश्वतधाम में भी हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल और पूरे शहर में सीसीटीवी लगाए गए हैं। पूरे कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। सादी वर्दी में सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)