स्टिंग ऑपरेशन के नाम पर पांच करोड़ के रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली:  दक्षिण दिल्ली पुलिस ने पांच करोड़ के रंगदारी मांगने के आरोप में एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है।आरोप है कि आरोपी युवक ने स्टिंग ऑपरेशन के नाम पर अधिवक्ता से पांच करोड़ रुपए की मांग की थी। आरोपी की पहचान सेक्टर 78 नोएडा निवासी अफसर अली उर्फ एके चौधरी के तौर पर हुई, जो एक डिजीटल चैनल चला रहा है।

पुलिस ने बताया, इस मामले में ग्रेटर कैलाश पार्ट वन निवासी एक अधिवक्ता ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया कुछ लोग डिजीटल चैनल में खुद के होने का दावा कर उनसे पांच करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे हैं। अधिवक्ता ने दावा किया कि आरोपी वह एक स्टिंग ऑपरेशन को टेलीकास्ट करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर पांच करोड़ रुपए मांग रहे हैं। वे उनके ऑफिस भी आ चुके हैं। मामले में मिली शिकायत को पुलिस ने वैरिफाई किया और फिर पीड़ित के बयान पर ग्रेटर कैलाश थाने में एक्सटॉर्शन का केस दर्ज कर लिया गया।

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया आरोपी फिल्म सिटी नोएडा में एक डिजीटल चैनल चलाता है और इसके खिलाफ दिल्ली और यूपी में वाहन चोरी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज मिले हैं। इस पर तीन अपराधिक मामले दर्ज मिले हैं। अभी आरोपी से पूछताछ का सिलसिला जारी है।