Home अन्य क्राइम Chhattisgarh: चाॅकलेट खिलाने के बहाने बच्चे का अपहरण करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार

Chhattisgarh: चाॅकलेट खिलाने के बहाने बच्चे का अपहरण करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार

जगदलपुर: परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी निवासी एक युवक पड़ोस में रहने वाले तीन वर्षीय बच्चे को चॉकलेट खिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया, लेकिन वापस नहीं लाने पर बच्चे की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए बच्चे (child) के अपहरण के आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित हैदराबाद जाने की फिराक में था।

परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि परपा क्षेत्र के पंडरीपानी खासपारा में रहने वाली रूपमती (28) के घर के पास ही रहने वाला राकेश मंडावी (30) जो हैदराबाद में मजदूरी का काम करता था, वह घर आकर तीन वर्षीय निरंजन को उसकी मां के सामने ही चॉकलेट खिलाने के नाम पर अपने साथ लेकर निकला, जिसके बाद रात तक घर नहीं लौटने पर बच्चे (child) की मां ने परपा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद पुलिस टीम ने बच्चे की खोजबीन के दौरान एक ऑटो चालक ने बच्चे की सूचना पुलिस को दिया कि बच्चा आरोपित के साथ ही है। सूचना पर पुलिस बताये गये मौके परपा नाका के पास डिपो के जंगल से आरोपित को गिरफ्तार कर बच्चे को भी सही सलामत बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें..फोरेंसिक विभाग के साइंटिस्ट जहांगीर के खिलाफ जांच करेगी सीआईडी, ये…

पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि बच्चे (child) को घर से लेकर आने के बाद उसे चॉकलेट खिलाया और फिर परपा में ही रहने वाले एक रिश्तेदार के घर ले जाकर बच्चे को रख लिया। उसके बाद आज घर छोड़ देने की बात कह रहा था, जबकि लोगों ने बताया कि आरोपित हैदराबाद जाने के फिराक में था, शायद बच्चे को भी अपने साथ ले जाता। बच्चे को बरामद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। रूपमती के दो बच्चे हैं, जिसमें निरंजन के अलावा एक बेटी भी है, वहीं पिता ट्रक चालक का काम करता है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version