Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डदर्दनाक ! ट्रक में घुसी रोडवेज बस, पति-पत्नी व बेटे की मौत,...

दर्दनाक ! ट्रक में घुसी रोडवेज बस, पति-पत्नी व बेटे की मौत, कई गंभीर

Accident, जयपुर: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर शाहपुरा में अलवर कट के पास रोडवेज बस ने ट्रक को टक्कर मार दी। बस में सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए। इनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर है। एक यात्री (मृतक) का पैर कट गया। Accident सोमवार तड़के करीब 4 बजे हुआ। शाहपुरा थाने के हैड कांस्टेबल सुभाष चंद घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर चाय पी रहे थे। हादसा होते ही वे मौके पर पहुंचे। सुभाष ने बताया कि रोडवेज बस ने सीमेंट से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

आसपास के लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद क्रेन बुलाई गई, तब यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। घायलों को शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से 11 लोगों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी। एक यात्री प्रीतम अग्रवाल का पैर कट गया। ट्रक के सीमेंट के बोरे उछलकर बस पर गिरे। बोरे के नीचे एक पैर दबा मिला। दो मोबाइल फोन भी मिले। उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री नींद में थे। क्रेन चालक कैलाश ने बताया कि बस का चालक साइड का हिस्सा आगे पीछे से क्षतिग्रस्त हो गया था।

तीन लोगों की मौके पर मौत

क्रेन की मदद से बस को हटवाया गया और फिर लोगों को बाहर निकाला गया। लोग बेहोश पड़े थे। ऐसा लग रहा है कि चालक को झपकी आने से Accident हुआ। शाहपुरा थाना एसएचओ रामलाल मीना ने बताया कि ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ। घायलों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दिल्ली निवासी एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः-Worli hit and case: हिरासत में लिए गए राजेश शाह, सीएम शिंद के कहा- ‘कानून सबके लिए बराबर’

पुलिस ने बताया- दोनों वाहनों को साइड में कराकर यातायात बहाल कराया। इससे पहले करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। हादसे में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है, फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें