रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा-लैलूंगा मार्ग पर चारभाटा के पास यात्रियों से भरी एक सिटी बस आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त (Accident in Raigarh) हो गयी। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो बच्चों समेत कई लोग घायल हैं, जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। सिटी बस (CG13Q0741) लैलूंगा से रायगढ़ के लिए सुबह 7 बजे रवाना हुई। बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था। घरघोड़ा-लैलूंगा मार्ग पर तेज गति से लहराते हुए बस (Accident in Raigarh) पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। हादसा देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बस में सवार यात्रियों को निकालने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए, जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: 28 करोड़ से बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज, सीएम ने रामपुर को दी विकास कार्यों की सौगात
गंभीर रूप से घायलों को रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है। यात्रियों का कहना है कि हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ है। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। गंभीर रूप से घायलों को रायगढ़ रेफर किया गया है। जिनकी हालत गंभीर नहीं है उनका घरघोड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस हादसे की जांच की जा रही है। चालक मौके से फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)