देश Featured दिल्ली टॉप न्यूज़

Accident: गुजरात में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की दर्दनाक मौत, गाड़ियों को काटकर निकाले गए शव

gujrat-road-accident

नवसारीः गुजरात के नवसारी में शनिवार को एक मिनी बस और एसयूवी की जोरदार टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 32 के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बस चालक को दिल का दौरा पड़ने के कारण यह हादसा (Accident) हुआ। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। सूचना पर मिलते ही मौके पर पहुंचे नवसारी ग्रामीण पुलिस निरीक्षक डी.के. पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना वेसमा सर्कल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर हुई। एसयूवी फार्चूनर वलसाड से अंकलेश्वर की ओर जा रही थी, जबकि लक्जरी मिनी बस अहमदाबाद से वलसाड जा रही थी।

ये भी पढ़ें..Uttarkashi: उत्‍तरकाशी में गुब्बारों के साथ मिला पाकिस्तानी झंडा, जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां

पुलिस निरीक्षक डी.के. पटेल ने बस चालक को दिल का दौरा पड़ा था, इसके कारण यह दुर्घटना हुई। मृतकों में आठ एसयूवी में यात्रा कर रहे थे और एक बस यात्री था। हादसे (Accident) में एसयूवी सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। एसयूवी में सवार नौवें यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक एसयूवी सवाल प्रोलाइफ यो-केमिकल लिमिटेड, अंकलेश्वर के थे।

बताया जा रहा है कि बस यात्री वलसाड के रहने वाले थे और अहमदाबाद में बीएपीएस संप्रदाय के कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। इनमें से 25 घायल हो गए। 25 में से 17 को वलसाड स्थानांतरित कर दिया गया और आठ अन्य का नवसारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि एसयूवी सवार आठ में से सात लोगों की मौत हो गई।

उधर इस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है। शाह ने संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नवसारी में हुई सड़क दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। इस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें दर्द सहने की शक्ति दे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)