Home राजस्थान कोटा के वीसी के खिलाफ एकजुट हुए छात्र, जानें क्या है पूरा...

कोटा के वीसी के खिलाफ एकजुट हुए छात्र, जानें क्या है पूरा मामला

ABVP

जयपुर: आरटीयू कोटा के वाइस चांसलर को एसीबी द्वारा रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार करने बाद अब एबीवीपी छात्रों (ABVP students) द्वारा उनके निष्कासन की मांग की जा रही है। शुक्रवार को एबीवीपी छात्र (ABVP students) नेता गुंजन झाला के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने रामावतार गुप्ता को निष्कासित करने और मामले की निष्पक्ष जांच कर भ्रष्टाचार के खेल में उनसे जुड़े लोगों के नाम उजागर कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही आरटीयू में कमेटी गठित कर वोटिंग के माध्यम से बिना राजनीतिक दबाव के वीसी का चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।


ये भी पढ़ें..मणिपुरः एक ही दिन में दो बम ब्लास्ट से दहशत में…

छात्र नेता गुंजन झाला ने बताया कि कोटा आरटीयू के वाइस चांसलर ने भ्रष्टाचार में लिप्त होकर शिक्षा जगत को शर्मसार करने का काम किया है। कुलपति का काम शिक्षा जगत में सुधार करना होता है, लेकिन इस गिरफ्तारी से स्पस्ट हो गया कि आरटीयू में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। वीसी डॉ रामावतार गुप्ता की नियुक्ति भी विवादों में रही थी। सरकार ने वीसी के पद पर सही व्यक्ति का चुनाव नहीं कर अपने चहिते को बैठाकर भ्रष्टाचार का खेल खेला।

वीसी रामवतार गुप्ता भी शिक्षा मंत्री के खास माने जाते थे। इसलिए उनके कार्यकाल के दौरान आरटीयू में कराए गए सभी कार्य की जांच की जाए साथ ही जो मंत्री या अधिकारी इस भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। गुंजन झाला ने बताया कि आरटीयू में वीसी की नियुक्ति राजनीतिक आधार पर न की जाए। बल्कि एक कमेटी घटित कर वोटिंग के माध्यम से उनका चुनाव किया जाना चाहिए। जिससे सही व्यक्ति का सही पद पर चुनाव हो सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version