Home मनोरंजन सुहाना और अगस्त्य के साथ नजर आए अभिषेक बच्चन

सुहाना और अगस्त्य के साथ नजर आए अभिषेक बच्चन

suhana-agastya

Mumbai: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की लाडली बेटी Suhana Khan की अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ रिश्ते में होने की अफवाहें काफी समय से उड़ रही हैं। हालांकि, दोनों ने कभी इस बात से इनकार नहीं किया लेकिन अक्सर दोनों को किसी न किसी वजह से उन्हें हमेशा एक साथ स्पॉट किया जाता है। अब कुछ ऐसा ही हुआ है लेकिन इस बार उनके साथ अभिषेक बच्चन और नव्या नवेली नंदा भी स्पॉट किए गए हैं।

बता दें, वायरल फोटोज् में साफ देखा जा सकता है कि, अभिषेक बच्चन एक बड़ी काली कार की ड्राइवर सीट पर बैठे है और उनके बगल वाली सीट पर उनके भतीजे अगस्त्य नंदा है। पीछे की सीट पर नव्या नवेली नंदा और सुहाना खान दिखाई दे रहे हैं। वहीं Suhana Khan का कैजुअल लुक नेटिज़न्स को काफी पसंद आया है।

‘द आर्चीज’ के दौरान हुई थी दोस्ती 

फिल्म ‘द आर्चीज’ की शूटिंग के दौरान सुहाना और अगस्त्य अच्छे दोस्त बनें और देखते ही देखते ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के परिवार को भी उनके रिश्ते के बारे में पता है। वहीं चर्चा है कि, श्वेता बच्चन ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Jasmin Bhasin Health Update : आंखों को हुए नुकसान के बाद जैस्मिन भसीन ने सुनाई आपबीती

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान और Suhana Khan अभिषेक बच्चन स्टारर ‘किंग’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे, जिसकी पुष्टि खुद अमिताभ बच्चन ने की है। बता दें, अभिषेक और शाहरुख पहले भी साथ काम कर चुके हैं लेकिन दोनों पहली बार बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version