Home अन्य परिवार के साथ दिखे Abhishek Bachchan , फैंस ने Aishwarya Rai को...

परिवार के साथ दिखे Abhishek Bachchan , फैंस ने Aishwarya Rai को लेकर पूछे ये सवाल

abhishek-bachchan

Mumbai: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बेटे Abhishek Bachchan और बहू Aishwarya Rai के रिश्ते की चर्चा पिछले साल से हो रही है। कहा जा रहा है कि, ऐश्वर्या बिग बी का घर छोड़कर अपनी मां वृंदा राय के साथ रह रही हैं और उनकी बेटी आराध्या भी उनके साथ रहती है। इसी तरह अभिषेक की मां जया बच्चन और बहन श्वेता बच्चन के भी वीडियो वायरल हो रहे हैं।

एयरपोर्ट पर दिखा बच्चन परिवार        

Abhishek Bachchan  उनकी मां जया बच्चन और बहन श्वेता बच्चन को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते स्पॉट किया गया। उनके कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर पैपराजी अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में अभिषेक एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त पैपराजी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। अभिवादन किया और अपनी कार की ओर चल दिये।

ऐश्वर्या और आराध्या को लेकर किए कई सवाल   


Jaya Bachchan अपनी कार तक चली गईं वहीं श्वेता पपराज़ी को देखकर मुस्कुराती हुई निकल गईं। इस वीडियो को लेकर नेटीजन तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ ने पूछा है कि ऐश्वर्या और आराध्या कहां हैं, जबकि अन्य ने पूछा है कि श्वेता नंदा हमेशा बच्चन परिवार के साथ क्यों रहती हैं।’ अभिषेक अपनी मां और बहन के साथ घूमते हैं, आराध्या और ऐश्वर्या अकेले घूमने जाते हैं’, ‘ऐश्वर्या कहां हैं?’ इस वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट किया है, ‘हमने सोचा था कि ननद की वजह से सामान्य परिवारों में ही झगड़े होते हैं।’

दोनों के तलाक की चर्चा जोरों पर  

गौरतलब है कि, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभिषेक बच्चन, बच्चन परिवार के साथ आए थे , जबकि ऐश्वर्या राय और आराध्या अलग-अलग आईं, तभी से दोनों के बीच तलाक की चर्चाएं जोरों पर हैं। हाल ही में ऐश्वर्या और आराध्या दोनों अकेले न्यूयॉर्क ट्रिप पर गए थे। इस दौरान Abhishek Bachchan  उनके साथ नहीं थे। कहा जा रहा है कि, ऐसा कई बार होने से इस कपल के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं रहेगा। हालांकि, अभी तक इस संबंध में ऐश्वर्या और अभिषेक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version